Posted On: Friday, January 8, 2016

जय किसान जय विज्ञान सप्ताह में किसान गोष्ठी आयोजन

किसानों ने सीखा जैविक खेती के गुर,

राष्ट्रीय कृषि उपयोगी सूक्ष्मजीव ब्यूरो, कुशमौर, मऊ में जय किसान जय विज्ञान सप्ताह का समापन किसान गोष्ठी के साथ संपन्न हुआ l यह सप्ताह २३ दिसंबर से शुरू होकर २९ दिसंबर तक चला l इस कार्यक्रम में कृषक प्रक्षेत्र परिभ्रमण, किसान चर्चा एवं कृषक गोष्ठी का आयोजन सप्ताह के विभिन्न दिनों में किया गया l किसान गोष्ठी का आयोजन आज दिनांक २९.१२.१५ को किया गया जिसमें जनपद मऊ, आजमगढ़ एवं गाजीपुर के विभिन्न ब्लाकों एवं गांवों से आये कृषक बंधुओं ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया l कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्यूरो के कार्यकारी निदेशक डा. सुशील कुमार शर्मा ने कृषक बंधुओं का स्वागत करते हुए उन्हें जैविक तथा पर्यावरणप्रिय खेती एवं उनमे आने वाले सूक्ष्मजीवों के महत्त्व को इंकित किया l कृषक गोष्ठी में ब्यूरो तथा सी.एस.एस.आर.आई., लखनऊ द्वारा बनाये गए जैव आधारित उत्पाद सीएसआर -बायो का वितरण डा. सुशील कुमार शर्मा ने किया l यह एक प्रकार का जैव उर्वरक है तथा सभी प्रकार कि फसलों के लिए उपयोगी है l कार्यक्रम के तकनीकी सत्र के दौरान विशेष रूप से जैव उत्परिवर्तित कम्पोस्ट, फसलों में जैविक रोग प्रबंधन, वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन, मृदा स्वास्थ्य, खुम्भ कि खेती, रबी की फसलों में सस्य क्रियाएं तथा किसानों के पारंपरिक ज्ञान के संरक्षण पर सत्र आयोजित किये गए l जिसके सूत्रधार ब्यूरो के वैज्ञानिकगण पवन कुमार शर्मा, डी. पी. सिंह, रेनू, उदय भान सिंह, संजय गोस्वामी एवं अर्जुन सिंह तथा बीज अनुसंधान निदेशालय से डा. राजीव सिंह थे l कार्यक्रम में विचार मंथन, स्वतंत्र चर्चा, प्रश्नोत्तरी के ऊपर विशेष बल दिया गया l कार्यक्रम का समन्वयन श्री उदय भान सिंह त्तथा सञ्चालन डा. पवन कुमार शर्मा ने की l किसान गोष्ठी के दौरान ब्यूरो के समस्त वैज्ञानिकगण, कर्मचारीगण एवं शोध छात्र उपस्थित रहे l कार्यक्रम का समापन डा. संजय गोस्वामी के धन्यवाद ज्ञापन के बाद हुआ l

Quick Enquiry
close slider